भुवनेश्वर। असल जिंदगी की बबली उर्फ हंसिता अभिलिप्सा की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. हंसिता की प्लास्टिक सर्जरी से पहले की यह तस्वीर आपकी आंखें चौंधिया देगी. चौकाने वाला खुलासा यह है कि हंसिता का वजन 107 किलोग्राम था. ग्लैमरस दिखने के लिए हंसिता ने प्लास्टिक सर्जरी कराई और अपना वजन 70 किलोग्राम कर लिया. यह भी पढ़ें : Avinash Elegance Collapsed : ढलाई के दौरान सातवीं मंजिल से गिरे मजदूर, जानिए हादसे की कहानी, क्या कहा 4 लोगों को बचाने वाले मजदूर ने…
जालसाज हंसिता के पीछे और भी चौकाने वाले खुलासे हैं. हंसिता अभिलिप्सा का जन्म बिष्णुप्रिया चांद के रूप में हुआ था. अधिक प्रचलित नाम पाने के लिए उसने अपना नाम बदलकर हरप्रिया मिश्रा और बाद में हंसिता अभिलिप्सा रख लिया. धीरे-धीरे उसने धोखाधड़ी की नींव पर अपना साम्राज्य खड़ा करना शुरू कर दिया.
उसने पहले व्यवसायी सरोज साहू से शादी की थी. इसके बाद उसने राजनीतिज्ञ और व्यवसायी मनोज आचार्य से विवाह किया. फिर उसने अनिल मोहंती से शादी की, जिसके साथ उसने धोखाधड़ी और ठगी के अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया. पुलिस ने बताया कि हंसिता खुद को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा की बेटी बता रही थी, और अनिल उसका पति (दामाद) था. वे भुवनेश्वर में महंगे अपार्टमेंट में रहते थे, और आलीशान कारों में चलते थे.
हंसिका के निशाने पर बड़े-बड़े उद्योगपति और बड़े व्यवसायी थे. गहन आंकलन के बाद आयकर विभाग ने दोनों की कुल संपत्ति 100 करोड़ रुपए आंकी है. कमिश्नरेट पुलिस की विशेष अपराध इकाई ने बताया कि हाई प्रोफाइल जालसाजों के पास पोर्श, ऑडी, जगुआर और मर्सिडीज कंपनियों की छह कारें हैं. चार दिन की रिमांड के बाद उन्हें वापस झारपड़ा जेल भेज दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक