Sex Racket Busted in Raipur: शिवम मिश्रा। राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड में बीते 5 फरवरी को एक विदेशी युवती द्वारा तीन युवकों को टक्कर मारने के मामले की जांच के दौरान पुलिस ने एक बड़े हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इस रैकेट में तेलंगाना और त्रिपुरा की दो युवतियों समेत गैंग के डीलर और लॉजिस्टिक सपोर्ट करने वाले दो सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

VIP रोड हादसे से हुआ खुलासा

बता दें कि वीआईपी रोड में हादसे के बाद पुलिस ने उज़्बेकिस्तान की युवती सत्तारोवा नादिराखोन और वकील भावेश आचार्य को रिमांड पर लिया था, जिसके बाद पुलिस की पुछताछ में उन्होंने कई अहम जानकारियां दीं। पुलिस के मुताबिक विदेशी युवती 30 जनवरी को उज़्बेकिस्तान से भारत पहुंची थी और 31 जनवरी को रायपुर आई।

सेक्स रैकेट का नेटवर्क

पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले की जांच के दौरान इस रैकेट से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिली हैं। रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर के ग्राहकों के नाम की एक डायरी बरामद हुई है। पुलिस को संदेह है कि यह रैकेट बड़े स्तर पर संचालित हो रहा था, जिसमें अन्य शहरों के भी ग्राहक शामिल हो सकते हैं।

पुलिस जल्द करेगी बड़ा खुलासा

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस पूरे गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। जल्द ही पूरे सेक्स रैकेट का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल सरस्वती नगर और तेलीबांधा थाने में पीटा एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं और आगे की जांच जारी है।

एक युवक की हुई मौत

बता दें कि वीआईपी रोड पर बीते 5 फ़रवरी की रात हुए सड़क हादसे में 3 युवक गंभीर रूप से घायल हुए थे, हादसे के बाद से सभी को लोधीपारा चौक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनमें अरुण विश्वकर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, ललित चंदेल की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है, जबकि नीलकमल साहू की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H