राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। सेक्स रैकेट में मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह के समर्थकों के फंसने के बाद एवं मंत्री के स्वीकार के बाद कांग्रेस ने उन्हें निशाने पर लिया है। कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर मंत्री पर पलटवार किया है। उन्होंने लिखा है कि मंत्री जी पहले तो कहते रहे कि आरोपियों से उनका कोई लेना-देना नहीं है फिर अचानक 32 सालों और चार पीढ़ी से संबंध बताने से यह स्पष्ट हो गया कि कैसे लोगों को आप सरंक्षण देते है।

नरेंद्र सलूजा ने ट्विटर में लिखा है कि वनमंत्री विजय शाह हम यही तो कह रहे थे कि आपके 32 वर्षों के संरक्षण के कारण ही उनके हौसले बुलंद थे और वो इस तरह की अनैतिक गतिविधियों में लिप्त पाये गये। इससे यह साबित हो रहा है कि आपके आसपास कैसे लोग हैं और उन लोगों को आप संरक्षण देते हो। जवाबदेही तो आपकी भी है क्योंकि आपके 32 वर्षों के समर्थक जो है।उन्होंने यह भी लिखा है कि इंदौर में सेक्स रैकेट में पकड़ाये तीन भाजपा नेता आपके बेहद करीबी है। लेकिन आप पहले कहते रहे है कि मेरा कोई लेना-देना नहीं है। अब कह रहे है कि उनके दादा-पिता-वो ख़ुद और उनके आने वाले बच्चे भी मेरे साथ है।

Read More : VIDEO: सेक्स रैकेट मामले में मंत्री का बड़ा बयान, कहा-तीन पीढ़ी से हैं मेरे संबंध, लेकिन हमारा संरक्षण नहीं

बता दें कि इंदौर में विदेशों से कॅाल गर्ल बुलाकर हाइप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया था। इस मामले में पकड़े गए आरोपियों में 3 बीजेपी के पदाधिकारी मंत्री के समर्थक बताए गए थे। मंत्री के समर्थकों का नाम आने पर उन्होंने पहले तो संबंध होने से नकार दिया था, फिर अचानक उन्होंने 4 पीढ़ी से संबंध होने और इस मामले में संरक्षण नहीं देने का खुद ही बयान दिया था। उनके बयान पर कांग्रेस ने उन्हें ही घेरे में लिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus