उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई. इस हादसे में बालिका समेत 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, झांसी के अमानपुरा निवासी अनिल सिंह तोमर अपनी पत्नी आश्मी तोमर, साढ़ू भाई रामसिंह भदौरिया, उसकी पत्नी संजू भदौरिया व बेटी अराध्या के साथ बोलेरो कार से थाना कबरई के छानी गांव रिश्तेदारी में आए थे. जहां से बुधवार की शाम सभी लोग वापस झांसी लौट रहे थे.

बताया जा रहा है कि हाइवे पर सूपा रेलवे क्रॉसिंग के पास चालक संतुलन खो बैठा. जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई. दुर्घटना के बाद घायलों में चीख-पुकार मच गई. गंभीर हालत में सभी को कार से बाहर निकाल एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

अस्पताल में डॉक्टरों ने अनिल सिंह तोमर व उसके साढ़ू भाई की पुत्री आराध्या को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन अन्य का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर जांच शुरू कर दी है.