शशिकांत डिक्सेना, कोरबा. जिले में बीती रात बड़ी सड़क दुर्घटना घटी है. कोरबा जा रही तेज रफ्तार बस ने गोपालपुर के पास बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई.

बता दें कि बीती रात कोरबा जा रही तेज रफ्तार बस ने गोपालपुर के पास बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में दोनों युवक छुरी निवासी की घटनास्थल पर मौत हो गई.

वहीं घटना के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने रविवार को मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम किया है. चक्काजाम से कटघोरा से कोरबा मार्ग पूरी तरह हुआ बाधित हुआ है, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई और आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित हुई है. चक्काजाम होने की खबर मिलते ही कटघोरा पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई.

इसे भी पढ़ें- …जब एयरपोर्ट पर कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने राहुल गांधी से की दो शिकायत !

Latest Bhojpuri Song: Laila ने यू-ट्यूब में मचाया धमाल, आपने देखा क्या Video