लखनऊ. राजधानी लखनऊ के अंबेडकर पार्क चौराहे के पास शनिवार देर रात व्यापारी के इकलौते बेटे खुद का जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौट रहा था. उसकी तेज रफ्तार एसयूवी यूनिपोल से टकरा गई. तीन पलटी खाने के बाद करीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई. कई कलाबाजी खाने से छात्र कार में ही फंस गया और उसकी मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त उसके साथ मौजूद युवती बाल-बाल बच गई. वीडियो देखने से पुलिस अनुमान लगा रही है कि कार की स्पीड बहुत ज्यादा रही होगी. गोमतीनगर पुलिस ने छात्र के पास मिले कागजात के आधार पर परिवार को सूचना दी. निरालानगर निवासी टायर कारोबारी रमन पाहवा का इकलौता बेटा सार्थक (23) मुंबई से एक साल पहले बीबीए कर लौटा था. पुलिस के मुताबिक शनिवार को सार्थक का जन्मदिन था. वह देर रात पार्टी मनाकर गोमती नगर के लोहिया चौराहे से अम्बेडकर पार्क की तरफ जा रहा था.

इसे भी पढ़ें – BA की छात्रा से 4 दोस्तों ने चलती कार में किया गैंगरेप, बनाया अश्लील Video, बेहोशी की हालत में हाईवे पर फेंककर हुए फरार

अंबेडकर चौराहे के पास सड़क घूमी हुई है. रात करीब 244 बजे सड़क के दोनों किनारों पर घने पेड़ होने से मोड़ का अंदाजा नहीं लगा पाया और उसी स्पीड से कार को घुमा दिया. स्पीड ज्यादा होने से चौराहे से पहले लगा यूनीपोल कार की टक्कर से टूट कर गिर गया. कार तीन पलटी के बाद करीब 100 मीटर तक सड़क पर घिसटती चली गई. कार पलटते ही चिनगारी निकलने लगी. रात होने के नाते छात्र कार में ही फंसा रहा. पुलिस ने सार्थक को कार से निकालकर लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक