बाराबंकी. रामनगर हाईवे पर नेवला के पास मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे तीन लोगों को एक डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद राहगीरों ने पीआरवी 112 को फोन से सूचना दी. आनन-फानन में टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल दो लोगों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी के मुताबिक जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव निवासी रामहर्ष, अम्बरीश और अमरीष उर्फ टिल्लू, तीनों साथी मंगलवार सुबह करीब 7 बजे बाराबंकी रामनगर हाईवे पर नेवला की ओर मॉर्निंग वॉक के लिए पैदल जा रहे थे. इस बीच पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे रामहर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं अम्बरीश और अमरीष उर्फ टिल्लू गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना राहगीर सुनील ने 112 को दी. जिसके बाद टीम ने पहुंचकर मृतक को हाईवे एम्बुलेंस से जिला मुख्यालय भेजा और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि मृतक रामहर्ष पूर्व मंत्री संग्राम सिंह वर्मा के कोल्ड स्टोरेज पर रसोईये का काम करता था. जिसके तीन बच्चे हैं. सबसे बड़ा विशाल यादव (16), दूसरा शिवा (10) और सबसे छोटा अजय 8 साल का है.