अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। भाटापारा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार हाईवा ने आज मोटर साइकिल सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. यह घटना भाटापारा के कुकुरदी गांव की है.
जानकारी के मुताबिक, मोटर साइकिल सवार बारदाना खरीदने भाटापारा जा रहे थे. तभी कुकरदी के पास हाईवा ने चपेट में ले लिया. मृतक का नाम गणेशराम जांगड़े व अश्वनी जांगड़े है. वहीं घायल मनहरण चतुर्वेदी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां इलाज जारी है.
वहीं घटना से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीण जिला अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. मृतक के परिजन मुआवजा व घायल के उचित इलाज की मांग कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक परिजन धरने पर बैठे हुए हैं. वहीं मौके पर भारी संख्या में पुलिस पर तैनात किया गया है.