टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने आखिरकार अपनी 5G Plus सर्विस जम्मू और श्रीनगर में लॉन्च कर दी है. इसके साथ ही अब पहाड़ों में भी तेज इंटरनेट का लुत्फ उठाया जा सकेगा. कंपनी ने कहा है कि Airtel 5G Plus सर्विस यूजर्स को धीरे-धीरे उपलब्ध कराई जाएगी. कंपनी ने कहा कि 5जी सपोर्ट वाले डिवाइसेज इस्तेमाल करने वाले ग्राहक बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के हाई स्पीड Airtel 5G Plus नेटवर्क का लाभ ले सकेंगे. Read more – Video : एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए Kiara Advani और Sidharth Malhotra, नए साल का जश्न मनाने निकला कपल!

उपरोक्त पहाड़ी इलाकों में 5जी की लॉन्चिंग पर भारती एयरटेल जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर आदर्श वर्मा ने कहा, “जम्मू और श्रीनगर में Airtel 5G Plus लॉन्च का एलान करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. एयरटेल ग्राहक अब अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का आनंद ले पाएंगे और मौजूदा यानी 4जी नेटवर्क की स्पीड से 20-30 गुना ज्यादा तेज स्पीड में इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे.’ Read More – नए साल से पहले विमान कंपनियों ने किराया दोगुना बढ़ाया …

Airtel 5G Plus अब सभी एंड्रॉयड और iOS वाले 5G डिवाइस पर काम करता है. इस महीने में Airtel ने विशाखापत्तनम, अहमदाबाद, गांधीनगर, इंफाल, शिमला, लखनऊ और पुणे के चुनिंदा क्षेत्रों में अपनी 5G Plus सर्विस की शुरुआत की है. बुधवार को Reliance Jio ने लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद और चंडीगढ़ समेत 11 शहरों में 5G सर्विस शुरू करने के साथ अपने सबसे बड़े मल्टी-स्टेट रोलआउट की भी ऐलान किया.