मसूरी. कोलूखेत के पास शनिवार रात सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. ट्रक में आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, फायर सर्विस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. जिसके पहले आग पर काबू पाया गया. इधर दुर्घटना के चलते सड़क पर जाम लग गया. बाद में जिसे हटवाया गया.

इसे भी पढ़ें : जल्द बज सकता है चुनाव का बिगुल, राजभवन में अटके इस अध्यादेश को मिली मंजूरी
जानकारी के मुताबिक मसूरी कोलूखेत पुलिस चौकी से लगभग एक किलोमीटर पहले देहरादून की तरफ एक वाहन (पिकअप) सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके बाद जिसमें भीषण आग लग गई. पिकअप में दो व्यक्ति चालक जसविंदर और अनिल कुमार सवार थे. हादसे में दोनों को मामूली चोटें आई हैं. मसूरी उप जिला चिकित्सालय में दोनों का इलाज जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें