प्रशांत कुमार, मधेपुरा. बिहार के मधेपुरा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा उस वक्त सामने आया जब शिक्षा विभाग की तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो ने फिल्मी अंदाज़ में एक ई-रिक्शा को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि ई-रिक्शा सवार बच्चों समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के एनएच-106 पर झिटकिया पोखर के समीप घटी।
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो सिंहेश्वर की ओर से मधेपुरा आ रही थी, जो तेज़ रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ई-रिक्शा को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे में ई-रिक्शा पर सवार दो महिलाएं, एक पुरुष और चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, मधेपुरा में चल रहा है।
घायलों की पहचान पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के मुगलिया पुर्नदाहा वार्ड 15 निवासी संत कुमार (26), उनकी पत्नी चुनचुन देवी (22), पुत्र अनु (6), आदित्य (5), रियांश (2), यामाहा निवासी रीना देवी (25) और 6 वर्षीय आदित्य कुमार के रूप में हुई है।
स्कॉर्पियो सवार सभी लोग मौके से फरार
घटना के बाद स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग वाहन छोड़कर फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी अधिक थी कि टक्कर के बाद गाड़ी हवा में उछलकर 7-8 फीट दूर खेत में जा गिरी। दुर्घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें ई-रिक्शा अपनी लेन में चलते हुए साफ दिखाई दे रहा है, जबकि स्कॉर्पियो विपरीत दिशा से तेज़ रफ्तार में आकर सीधी टक्कर मारती दिख रही है।
स्विच ऑफ मिला डीपीओ को फोन
हादसे में शामिल स्कॉर्पियो पर बिहार सरकार सर्व शिक्षा अभियान – डीपीओ कार्यालय का बोर्ड लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में डीपीओ अभिषेक कुमार, एक महिला और दो पुरुष सवार थे। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। डीपीओ अभिषेक कुमार से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ मिला।
जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ई-रिक्शा को जब्त कर लिया है, जबकि स्कॉर्पियो अभी भी खेत में पड़ी है। हादसे के बाद प्रशासन की चुप्पी पर भी सवाल उठने लगे हैं—जिले के किसी भी वरीय अधिकारी ने अब तक घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। यह हादसा न सिर्फ सरकारी लापरवाही का नतीजा है, बल्कि आम लोगों की जान के साथ खिलवाड़ का एक और जीता-जागता उदाहरण भी। अब देखना है कि प्रशासन इस मामले में क्या ठोस कार्रवाई करता है।
ये भी पढ़ें- अजब गजब मामला: 13 लाख की चीनी ट्रक से हो गई गायब, गोपालगंज से नालंदा आ रहा था माल
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें