रामकुमार यादव, अंबिकापुर। अंबिकापुर मैनपाट मुख्य मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई. स्कॉर्पियो की गति इतनी तेज थी कि हादसे के वक्त कई बार पलट कर खड़ी हो गई. जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें कमलेश्वरपुर स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
दरअसल, मैनपाट के ग्राम पथरई में बालक यीशु प्रभु तीर्थ यात्रा होने जा रहा है. इस यात्रा में शामिल होने के लिए अम्बिकापुर निवासी एवं उसके परिवार के लोग व रघुनाथपुर दर्रीडीह के एक परिवार के कुल 11 सदस्य स्कॉर्पियो में सवार होकर मैनपाट की ओर आ रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया.
हादसे में प्रमिला पति राजाराम, उम्र 34 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई है और वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.