PATNA THAR ACCIDENT: पटना के बाढ़ अनुमंडल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एनएच-30ए पर जामुनीचक गांव के पास तेज रफ्तार थार गाड़ी ने पांच लोगों को बेरहमी से रौंद डाला। इस हादसे में दो महिलाओं और दो बच्चियों समेत चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसे इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
शौच के लिए निकले थे पांचों
स्थानीय लोगों के मुताबिक, घर में शौचालय नहीं होने के कारण पांचों लोग देर शाम सड़क किनारे शौच के लिए निकले थे। तभी बेकाबू थार ने सभी को कुचल डाला। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गाड़ी चालक नशे की हालत में था और तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। हादसे का शिकार हुए सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर की आगजनी
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने आक्रोश में एनएच-30ए को जाम कर दिया और सड़क पर आगजनी शुरू कर दी। इससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया और कई गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने के साथ-साथ पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें – पटना में आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर बोला हमला, VIP गाड़ी का शीशा फोड़ा, भागकर बचानी पड़ी जान, जानें पूरा मामला?
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें