वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. शहर के आउटर इलाके कोपरा डेम के पास खड़ी एक ट्रक में पीछे से सीमेंट लोड कर आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी. दोनों गाड़ियों के आपस में भिड़ते ही ट्रेलर के सामने हिस्से में आग लग गई और ड्राइवर गाड़ी में ही फंस गया. जिसकी गंभीर रूप से जलने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रेलर का खलासी और ट्रक के ड्राइवर- खलासी घटनास्थल से भाग गए.
जानकारी के अनुसार, ट्रेलर चालक शिवकुमार यादव घटना के दौरान ट्रेलर में ही फंस गया और उसकी आग की लपटों में घिर जाने से दर्दनाक मौत हो गई. उस ट्रेलर में एक कन्डेक्टर भी था. जो हादसे के वक्त सो रहा था और जब घटना हुई तो वह बेहोश होकर गिर गया. जिसे वहां से गुजर रहे एक अन्य ट्रक चालक अपने साथ सुरक्षित स्थान पर ले गया.
वहीं इस मामले में सकरी पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक चालक शिवकुमार यादव के शव को बाहर निकालकर मामले में जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया ट्रेलर चालक की गलती नजर आ रही है. घटना के वक्त ट्रेलर का खलासी और ट्रक ड्राइवर और उसका सहयोगी मौके पर मौजूद थे, या नहीं इस बात की जांच की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक