शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर के टाटीबंध चौक में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया है. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दिया है. बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई. मृतकों की शिनाख्त असलम (22 वर्ष) व राजा उर्फ प्रदीप के रूप में हुई है. घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पूरा मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है.
आमानाका पुलिस के मुताबिक, टाटीबंध चौक स्थित सड़क हादसा हुआ है. अज्ञात ट्रक चालक ने बाइक सवार 2 युवकों को ठोकर मार दी है. दोनों ही युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. शव की शिनाख्त शेख असलम उम्र 22 वर्ष और राजा उर्फ प्रदीप के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक. बाइक सवार मृत युवक भिलाई की ओर जा रहे थे. घटना के बाद मौके से चालक ट्रक सहित फरार हो गया है. जिसकी तलाश की जा रही है. शव का मार्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में जांच की जा रही है.