पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा। जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ है. एक ट्रक नकुलनार गांव में थाना चौक के पास गुप्ता किराना दुकान में सीधे जा घुसी है. घटना में 2 लोगों की घटना स्थल में ही मौत हो गई है.
वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. घायलों को कुआकोंडा अस्पताल व दंतेवाड़ा जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रक में सवार सभी लोग दंतेवाड़ा में सीएम भूपेश बघेल की आमसभा में जा रहे थे.