बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में 9 गौवंश की मौत हो गई. नेशनल हाईवे 930 और बालोद-झलमला मार्ग पर हुए इन हादसों ने एक बार फिर जानवरों के सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.


देर रात हाईवा ने 5 गौवंश को रौंदा
बालोद कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात एक तेज रफ्तार हाईवा सड़क पर बैठे मवेशियों को कुचलते हुए फरार हो गया. हादसे में 5 गौवंश की मौके पर मौत हो गई. हालांकि, पुलिस ने फरार हाईवा चालक को पकड़ लिया है.
सुबह फिर हुआ दर्दनाक हादसा
सुबह के समय बालोद-झलमला मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे 4 गौवंश को कुचल दिया. इस घटना में भी सभी चारों की मौके पर मौत हो गई. वाहन चालक घटना के बाद फरार हो गया.
प्रशासन सिर्फ कागजों में सक्रिय
लगातार हो रहे हादसों के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. प्रशासन गौ-मालिकों पर कार्रवाई की बात कर अपनी जिम्मेदारी निभाने का दावा कर रहा है, लेकिन सड़क पर बैठे मवेशियों को हटाने और दुर्घटनाएं रोकने के लिए जमीनी स्तर पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें