कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में गुंडा-बदमाश और माफियों के खिलाफ मामा शिवराज के बुलडोजर के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद है। इसी कड़ी में एमपी के ग्वालियर में गुंडा टैक्स के लिए व्यापारियों को धमकी भरा पत्र भेजने का मामला सामने आया है। शहर के गुर्जर गैंग ने गुंडा टैक्स मांगा है। इसके लिए बकायदा गुड्डा गुर्जर गैंग के नाम से धमकी भरा पत्र भेजा गया है।
चिनोर के व्यापारियों को धमकी भरा पत्र मिला है। गुड्डा गुर्जर गैंग के नाम से लिखे गए पत्र में व्यापारियों से मांगा गया गुडा टैक्स। 6 व्यापारियों से 25 – 25 लाख रुपए मांगे गए हैं। पत्र में जल्द रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। कोचिंग संचालक नितेश राठौर के नाम डाक से पत्र आया है। इसी तरह नितेश राठौर, संदीप, वेदराम, रामबाबू गौर, गजेंद्र परिहार और नजीर खान से भी 25- 25 लाख रुपए मांगा गया है। व्यापारियों ने चिनोर थाना में शिकायत कर गुंडों से सुरक्षा और निजात दिलाने की मांग की है। मामले की जानकारकी मिलते ही पुलिस पत्र की जांच में जुट गई है। पत्र वास्तव में गुडों ने लिखा है या किसी ने शरारत की है। फिलहाल पुलिस जांच के बाद मामले की हकीकत सामने आएगी।
इधर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा आज से शुरू होगी। 24 अप्रैल से 29 अप्रैल तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रदेश के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और छिंदवाड़ा समेत 8 जिलों में परीक्षा आयोजित होगी। प्रदेश की राजधानी भोपाल में तीन सेंटर निर्धारित किए गए है। 1400 अंकों की परीक्षा ली जाएगी। मुख्य परीक्षा के लिए 7 हजार उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें