अनिल सक्सेना, रायसेन। जिले के औबेदुल्लागंज में स्थित एक आदिवासी छात्रा छात्रावास इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां आमतौर पर छात्रावास में अव्यवस्था और खराब भोजन की शिकायतें सामने आती रहती हैं, वहीं यह छात्रावास व्यवस्थाओं के मामले में एक मिसाल पेश कर रहा है। इस छात्रावास में प्रवेश के लिए छात्राएं लालायित रहती हैं। किसी निजी छात्रावास की तरह हाईटेक सुविधाओं से लैस यह छात्रावास अन्य संचालित छात्रावासों के लिए एक प्रेरणा हैं।
यह भी पढ़ें: ‘हमारी सड़क बनवा दो, हमें स्कूल जाना है’, जर्जर होकर गड्ढों में तब्दील हुई सड़क, स्कूली बच्चों ने PM-CM से लगाई गुहार
अक्सर सरकारी छात्रावासों में भोजन की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठते हैं, लेकिन यहां छात्राओं को पौष्टिक, स्वच्छ और संतुलित आहार उपलब्ध कराया जा रहा है। रसोई की साफ-सफाई और भोजन की गुणवत्ता खुद इस व्यवस्था की गवाही देती है। 2025 से पहले यह छात्रावास पुराने भवन में संचालित था। लेकिन सर्वसुविधायुक्त नया भवन बनने के बाद इसे यहां शिफ्ट किया गया। इस छात्रावास को ISO सर्टिफिकेट भी मिल चुका हे। छात्रावास में खेलने के लिए खुला परिसर,बागवानी के लिए जमीन भी उपलब्ध है। जहां छात्राएं अपने बचे समय में बागवानी करती हैं।
यह भी पढ़ें: 15 वर्षीय किशोरी का जला हुआ शव मिलने से सनसनी: चेहरा-पेट-पीठ बुरी तरह झुलसे; हत्या की आशंका
सिर्फ रहने और खाने की ही नहीं, बल्कि पढ़ाई, खेल और अन्य रचनात्मक गतिविधियों के लिए भी यहाँ बेहतर व्यवस्था की गई हैं। पढ़ाई के लिए स्मार्ट क्लास भी है, जिससे छात्राओं का विकास हो सके। छात्रावास के अधिकारियों का कहना है कि हमारा प्रयास रहता है कि छात्राओं को घर जैसा माहौल मिले और वे पूरी लगन से अपने भविष्य को संवार सकें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


