सोनभद्र. राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में मंगलवार की सुबह खेत मे टूटकर गिर हाइटेंशन तार की चपेटमे आने से किसान की मौत हो गई. पोल सहित तार दो दिन पहले खेत में गिरा था. आरोप है कि सूचना देने के बाद भी आपूर्ति न बंद किए जाने से तार में करंट प्रवाहित हो रहा था. 

जानकारी के अनुसार हरिहरपुर गांव निवासी अजय शुक्ला (47) मंगलवार की सुबह अपने खेत की ओर गए थे. इस दौरान वह दो दिन पहले आंधी में गिरे तार को अपने हाथों से समेटने लगे. इस दौरान वह तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गए. उन्हें करंट से छुड़ाकर परिजन आनन फानन जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें – विदेश मंत्रालय का कर्मचारी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, अंजली निकली पाकिस्तान की एजेंट

ग्रामीणों के मुताबिक अजय के खेत में ही ग्यारह हजार वोल्टेज की लाइन वाले पोल पर ट्रांसफार्मर लगा है, जो दिन पहले आंधी-बारिश वे दौरान टूट कर खेत मे गिर गया था. अजय ने ही इसकी सूचना बिजली विभाग के कर्मचारियों को देते हुए आपूर्ति बंद करने और तार हटाने के लिए कहा था. सूचना देने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक