अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में रेलवे लाइन पर हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। जिसके चलते रेलवे ट्रैक ठप हो गया। दिल्ली-चेन्नई रूट पर कई ट्रेन रुक गई। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद रेल यातायात बहाल हुई।

बैतूल के कोसमी इलाके में देर रात तीन बजे 33 केवी का हाईटेंशन तार रेलवे की ओएचई केबल पर गिर गया। बताया जा रहा है कि हाईटेंशन लाइन का इंसुलेटर फट गया, जिससे केबल गार्ड टूटकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया। जिससे रेलवे के दोनों ट्रैक की ओएचई लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से थम गई। सूचना मिलते ही नागपुर रेल मंडल की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और सुधार कार्य शुरू किया।

ये भी पढ़ें: एमपी वाले सावधान! तेज बारिश के साथ होगी जुलाई की विदाई, अगले चार दिन जमकर बरसेंगे बादल, आज 53 जिलों में रेड-ऑरेंज और येलो अलर्ट

करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद ओएचई लाइन दुरुस्त की गई। इसके बाद रेलवे ट्रैक को चालू किया गया। तार टूटकर गिरने से कई ट्रेनें प्रभावित हुई। पेंचवेली एक्सप्रेस को पांच घंटे बैतूल स्टेशन पर रोका गया था। समता एक्सप्रेस मलकापुर, त्रिकुल एक्सप्रेस और जयंती एक्सप्रेस को मुलताई में खड़ा किया गया था।

ये भी पढ़ें: ‘तुझको पुकारे मेरा प्यार…’, रूठ कर चली गई पत्नी के गम में डूबा पति, याद में गाना गाकर 35 फीट ऊंचे रेलवे ब्रिज से लगा दी छलांग, तभी हुआ चमत्कार

वहीं राजधानी एक्सप्रेस, दूरंतो एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस, जबलपुर एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, एपी एक्सप्रेस और जयंती एक्सप्रेस देरी से चल रही हैं। फिलहाल अब रेल यातायात व्यवस्था सामान्य हो चुकी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H