दिल्ली. दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. शुक्रवार शाम पांच बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है. जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिन्दुकुश में था.
इस दौरान कश्मीर और चंडीगढ़ समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके के बाद लोग बहुमंजिला इमारत से बाहर निकल आए. भूकंप के चलते जानमाल के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है.
दिल्ली-एनसीआर के अलावा गुरुग्राम, नोएडा और उत्तर भारत के कई अन्य शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे पहले 19 नवंबर को भी भूकंप के झटके दिल्ली समेत कई इलाकों में महसूस किए थे. उस वक्त भूकंप की तीव्रता 5.0 के आसपास थी. उस वक्त भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ था.
बता दें कि दिल्ली को भूकंपीय क्षेत्र के जोन चार में रखा गया है. यह हिमायल के करीब भी है. ऐसे में हिमायली इलाके में अगर भीषण भूकंप आया तो दिल्ली में ज्यादा तबाही मच सकती है.