सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम कलेक्ट्रेट परिसर में आज एक प्रेमी युगल का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. घर वालों को बताए बिना मैरिज करने वाले प्रेमी युगल को जब एडीएम कोर्ट में पेश किया गया तो लड़के की उम्र 21 वर्ष नहीं पाई गई. बिछड़ जाने के डर से युवक ने पहले तो युवती को भगाने का प्रयास किया जिसमें वह सफल नहीं हो सका. इसके बाद दोनों के बीच रूठने मनाने और रोने धोने का सिलसिला जारी रहा. अंत में एडीएम के सामने युवती ने घर वाले और लड़के दोनों के ही साथ जाने से इनकार कर दिया जिसके बाद उसे उज्जैन स्थित नारी निकेतन भेजा गया है. करीब 1 घंटे तक चले इस हंगामा के बाद युवक की तबीयत बिगड़ गई और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया है.

READ MORE: करने गया था पढ़ाई, बन गया ईसाई: मिशनरी स्कूल में टीचर और फादर ने ब्रेन वॉश कर छात्र का का किया धर्मांतरण, परिजन बोले- चर्च जाने से रोका तो देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ी

दरअसल कोर्ट मैरिज करने वाले युवक और युवती दोनों ही बालिग है लेकिन शादी के लिए युवक की उम्र 21 वर्ष पूर्ण नहीं हुई है. जिस वजह से कोर्ट मैरिज मान्य नहीं है. वन स्टॉप सेंटर की अधिकारी नीता परिहार ने बताया कि कोर्ट मैरिज करने वाली युवती के परिजनों की शिकायत पर युवती को पहले वन स्टॉप सेंटर भेजा गया था. जिसके बाद आज एडीएम कोर्ट में युवती को पेश किया गया.

READ MORE: घर के अंदर खून से सनी मिली महिला की लाश: खौफनाक मंजर देख पुलिस के उड़े होश, किराए के मकान में संदिग्ध मौत से  फैली सनसनी 

 इसी दौरान युवक राहुल भी वहां पहुंच गया. उसने कुछ देर युवती से बात की जिसके बाद दोनों कलेक्ट्रेट परिसर से भागने लगे. वन स्टॉप सेंटर के स्टाफ और कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद होमगार्ड जवानों ने उन्हें रोका. इसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर में 1 घंटे तक यह ड्रामा चला है. इस बीच एडीएम के समक्ष युवती ने माता-पिता और युवक दोनों के साथ जाने से इनकार कर दिया. इसके बाद एडीएम ने युवती को उज्जैन स्थित नारी निकेतन स्थित आश्रय स्थल भेज दिया है. इस मामले में एडीएम शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि उनके समक्ष युवती को पेश किया गया था. युवती ने स्वयं परिवार और युवक के साथ नहीं जाने की इच्छा व्यक्त की जिसके बाद उसे आश्रय स्थल भेजा गया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H