उत्तराखंड. हरिद्वार जिले के रुड़की स्थित एक होटल में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक विवाहिता अपने प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई.

जानकारी के मुताबिक, महिला पति से सहेली से मिलने का बहाना बनाकर घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक घर न लौटने पर पति को शक हुआ.

तलाश के दौरान एक व्यक्ति से मिली सूचना पर पति बस अड्डे के पास स्थित होटल पहुंचा, जहां उसने अपनी पत्नी को प्रेमी संग कमरे में देखा. नजारा देखते ही पति के होश उड़ गए और उसने होटल में जमकर हंगामा कर दिया.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बमुश्किल स्थिति को शांत कराया. इसके बाद दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ की गई. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: मायावती ने उठाया कड़ा कदम: शमसुद्दीन राईन को पार्टी से निकाला, गुटबाजी और अनुशासनहीनता के लगे थे आरोप