जगदलपुर। जिले के भानपुरी में नशे में धुत एक युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. युवक सुबह करीब 6 बजे 11,000 केवी लाइन के खंभे पर चढ़ गया. ग्रामीणों ने उसे उतारने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उतरा तो लोगों ने 112 को कॉल किया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 112 की टीम ने भी बहुत कोशिश की नीचे उतारने की, लेकिन फिर भी युवक नहीं उतरा. इसके बाद खदान से 112 के जवान टिप्पर मंगवाए, जिसकी मदद से युवक को खंभे से नीचे उतारा गया. फिलहाल युवक सुरक्षित है. Read More – 1 और नक्सली ने डाला हथियार, खून-खराबे को छोड़ की घर वापसी, अब तक 689 माओवादी कर चुके हैं सरेंडर

बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह युवक खंभे पर चढ़ा उस समय उस लाइन में बिजली नहीं दौड़ रही थी. मंगलवार शाम 5 बजे से ही भानपुरी इलाके में ट्रांसफार्मर प्रॉब्लम की वजह से बिजली गुल थी. उसी वक्त यह युवक बिजली खंभे पर चढ़ गया. हालांकि युवक को नशे में होना बताया जा रहा है.

जब युवक खंभे पर चढ़ा उस वक्त सीएसबीसी को सूचित किया गया ताकि बिजली चालू ना हो. इस ड्रामा के बीच जब युवक खंभे से नहीं उतरा तो टिप्पर को बुलाया गया, जिसके माध्यम से युवक को खंभे से नीचे उतारा गया. हालांकि पुलिस के पूछताछ पर युवक कुछ नहीं बता रहा है कि वह क्यों खंंभे पर चढ़ा था.

देखिए वीडियो –