अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश में शहडोल जिले के एक हॉस्टल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नशे में धुत हॉस्टल का चौकीदार हाई वोल्टेज ड्रामा कर छात्रावास के छात्रों सहित अधीक्षक के सात बदसलूकी करने लगा। इतना ही नहीं छात्राओं को बाहर निकाल दिया, जिससे। यह दिलदहला देने वाली घटना शहडोल जिले के जनपद पंचायत गोहपारू अंतर्गत भर्री पंचायत के बरदौहा गांव के आदिवासी छात्रावास की है।
क्या है पूरा मामला
शहडोल जिले के जनपद पंचायत गोहपारू अंतर्गत भर्री पंचायत के बरदौहा गांव के आदिवासी छात्रावास में पदस्थ चौकीदार दिनेश प्रसाद बैगा नशे में धुत होकर बीती रात्रि हॉस्टल में हंगामा कर दिया। छात्रावास के अधीक्षक पन्ना लाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, 4 दिसंबर से चौकीदार अधीक्षक को परेशान कर रहा था, इसी बीच बीती रात को नशे में धुत चौकीदार छात्रावास में आकर हंगामा करते लगा। इतना ही नहीं हाथपाई कर छात्रावास के लगभग 30 बच्चों सहित हॉस्टल अधीक्षक को धकेल के छात्रावास के बाहर निकाल दिया।
जिससे निराश छात्र व अधीक्षक रात भर भटकते रहे। इस दौरान गांव के सरपंच की मदद से उन्हें चूहरि हॉस्टल में शरण दिया। तब जाकर बच्चों ने बड़ी मुसीबत में रात गुजारी। इस दौरान अधीक्षक पन्ना लाल ने इस घटना की जानकारी मोबाइल पर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को दी। अधीक्षक पन्न लाला ने नशा खोर चौकीदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, उसके नियत सही नहीं है इसलिए सुबह होते ही सभी बच्चों को उनके घर भेज दिया जाएगा।
इस मामले में आदिवासी विकास विभाग के एसी आनंद राय सिन्हा का कहना है कि इस घटना की उन्हें जानकारी नहीं है बावजूद इसके यदि इस तरह की घटना हुई है तो इसे तत्काल दिखा कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक