मनोज यादव, कोरबा। जिले में रेत तस्करों की नजर रेत खदानों पर है. जहां से भरपूर मात्रा में रेत निकाल रहे हैं. रेत तस्कर बेखौफ होकर सब नियम कानून को धत्ता बताते हुए अवैध उत्खनन में संलिप्त हैं. इतना ही नहीं, जब कार्रवाई की जाती है, तो प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कोरबा से आया है, जहां एक रेत व्यवसायी ने खुदकुशी करने की कोशिश की.

दरअसल, ट्रैक्टर पकड़े जाने से नाराज रेत व्यवसायी कादिर खान ने कोतवाली थाने में आत्मदाह की कोशिश की है. तहसीलदार पंचराम सलामे ने ट्रैक्टर पकड़कर कोतवाली थाने को सुपुर्द कर दिया था, जिसके बाद से मामला अब खुदकुशी करने की धमकी देने तक आ गई.

मिली जानकारी के मुताबिक थाने में ड्रामा रेत जारी है. व्यवसायी के साथ पुलिसकर्मी और तहसीलदार बातचीत कर रहे हैं. शहर के तीनों रेत घाट बंद हैं. ऐसे में अवैध उत्खनन भी जारी है.

रेत व्यवसायी ने कहा कि सारे कागजात मौजूद हैं, लेकिन दुर्भावनावश कार्रवाई की गई है, जबकि तहसीलदार ने कहा कि एक ही पर्ची से लगातार रेत का अवैध परिवहन कर रहे हैं. कोतवाली परिसर में पुलिस के सामने ये कदम उठाया है. घटना की सूचना पर पुलिस आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

देखिए VIDEO-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus