चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब एक शख्स आत्महत्या करने के लिए बिजली के पोल पर चढ़ा गया। यह नजारा देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग उसे उसे नीचे उतरने की गुहार लगाते रहे है। इधर सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। जिसके बाद बड़ी मुश्किल से पोल पर चढ़े व्यक्ति को नीचे उतारा गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। 

MP Road Accident: नेशनल हाइवे पर दो ट्रकों में टक्कर, केबिन में फंसा चालक, इधर तरबूज से भरा वाहन पलटा, कोई जनहानि नहीं

मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र का है। जहां वीर सिंह नाम का व्यक्ति आत्महत्या करने की नियत से बिजली पोल पर जा चढ़ा। काफी देर यहां हंगामा चलते रहा। जिसके बाद पुलिस ने उसे सावधानी से नीचे उतारा और फिर समझाइश देकर होटल में खाना खिलाया।  

बड़ी खबर: चुनाव ड्यूटी में तैनात पीठासीन अधिकारी की मौत, अस्पताल में तोड़ा दम 

बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति दमोह जिले के बोरी गांव से मजदूरी की तलाश में इंदौर आया हुआ था। हालांकि अभी स्पष्ट रूप से यह नहीं पता पड़ा है कि क्या कारण से वो पोल में चढ़ा था। लेकिन ऐसा अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि पैसों की तंगी के चलते शख्स आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा रहा था।  फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus