नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में बस मार्शल्स की बहाली का मुद्दा गरमाया हुआ है. इसे लेकर आज हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. आम आदमी पार्टी (AAP) के मुताबिक, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, आम आदमी पार्टी और बीजेपी विधायकों के साथ बस मार्शलों की बहाली को लेकर कैबिनेट नोट सौंपने और उस पर मंजूरी के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना के कार्यालय पहुंचीं थीं, लेकिन इस दौरान बीजेपी विधायक सचिवालय से जाने लगे, लेकिन मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उनके पैर पकड़कर रोक लिया. इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

जानकारी के मुताबिक, इसके बाद CM आतिशी खुद BJP विधायक की गाड़ी में बैठकर LG House इसलिए गईं, ताकि बीजेपी विधायकों को भगाने का कोई भी मौका ना मिले. इसके बाद बस मार्शल्स की नौकरी के मुद्दे पर दिल्ली सचिवालय में बैठक हुई. सीएम आतिशी और दिल्ली सरकार के मंत्रियों के साथ बीजेपी विधायकों की बैठक हुई. मीटिंग में बस मार्शल्स भी मौजूद रहे.

सीएम आतिशी ने कहा कि बीजेपी डेलीगेशन ने कल समय मांगा था मैंने दिया. आज सुबह साढ़े दस बजे से मीटिंग हुई. नियुक्ति के सारे अधिकार एलजी के पास हैं. हमनें कहा जो निर्णय हमनें लेने है वो हम लेंगे लेकिन बीजेपी एलजी से फैसला दिलाए. हमनें इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई कैबिनेट नोट भी बनाया. मुश्किल से बीजेपी के विधायक एलजी के पास हमारे साथ पहुंचे लेकिन किसी ने भी एलजी से कुछ नहीं कहा, वे इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं. बीजेपी को एलजी से उन मामलों पर निर्णय लेने के लिए कहना चाहिए जो उनके अधीन आते हैं, लेकिन जो कुछ करना था वह हमने कर दिया. कैबिनेट नोट भी पारित कर दिया अब बॉल एलजी के पाले में हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H