मुजफ्फरपुर। मलकौली गांव में गुरुवार को हाई वोल्टेज बिजली तार की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने तीनों शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की।

खेत में पटवन के दौरान हुआ हादसा

मृतकों की पहचान 60 वर्षीय चंद्रेश्वर राय, उनके 25 वर्षीय बेटे मिट्ठू कुमार और 22 वर्षीय नाती विक्की कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार तीनों गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे खाना खाने के बाद खेत में पटवन के लिए गए थे। खेत में पहले से हाई वोल्टेज बिजली का तार गिरा हुआ था।

नाती को बचाने में गई नाना और मामा की जान

प्रत्यक्षदर्शी किसान के मुताबिक, सबसे पहले विक्की कुमार करंट की चपेट में आ गया और तड़पने लगा। उसे बचाने के लिए चंद्रेश्वर राय दौड़े लेकिन वे भी करंट की चपेट में आ गए। इसके बाद मिट्ठू कुमार दोनों को बचाने गया, मगर वह भी करंट की चपेट में आ गया। करीब पांच मिनट तक तीनों खेत में तड़पते रहे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बाद में बिजली विभाग को सूचना देकर लाइन कटवाई गई और शवों को बाहर निकाला गया।

परिवार की पृष्ठभूमि

विक्की कुमार मूल रूप से वैशाली जिले का रहने वाला था और पुलिस बहाली की तैयारी कर रहा था। पिछले दो महीने से वह अपने मामा मिट्ठू के घर रह रहा था। वहीं मिट्ठू कुमार का होमगार्ड में चयन हो चुका था और कागजी प्रक्रिया चल रही थी।

प्रशासन और पुलिस का बयान

कुढ़नी थाना SHO पुनीत कुमार ने बताया कि तीनों की मौत करंट लगने से हुई है और आक्रोशित लोगों को शांत कराया गया। SDPO-2 अनिमेष चंद्र ज्ञानी ने कहा कि बिजली के खंभे से घर को जाने वाला तार टूटकर गिर गया था। BDO नीरज रंजन ने बताया कि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि बिजली विभाग की लापरवाही है या नहीं।