![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
वीरेंद्र गहवई,बिलासपुर। दुष्कर्म पीड़िता गर्भवती की फरियाद पर बंद कोर्ट को फिर से खोलकर सुनवाई की गई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने मेडिकल बोर्ड से जांच रिपोर्ट मांगी है। अब सोमवार को मामले की सुनवाई होगी।
शुक्रवार को शाम 5 बजे हाईकोर्ट में सुनवाई बंद हो चुकी थी। इस सप्ताह का अंतिम कार्य दिवस था, लेकिन कोर्ट उठने के बाद एक ऐसा मामला सामने आया, जिसकी कोर्ट ने तत्काल सुनवाई की। मामला दुष्कर्म से गर्भवती हुई पीड़िता के गर्भपात की अनुमति की मांग की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए कोर्ट ने बंद कोर्ट को शाम 6 बजे दोबारा खोलकर विशेष कोर्ट लगाई।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-01-at-13.07.14_120a0527-1024x576.jpg)
याचिका में दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई पीड़िता ने 27 सप्ताह के गर्भ को समाप्त करने की अनुमति मांगी है। कोर्ट ने पीड़िता की मांग पर मेडिकल बोर्ड बलौदाबाजार-भाठापारा को पीड़िता की तत्काल जांच कर सोमवार तक रिपोर्ट पेश करने कहा है। अब इस मामले में सोमवार को फिर सुनवाई होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक