बिलासपुर. हाईकोर्ट के वकीलों ने चीफ जस्टिस राधाकृष्णन से शिकायत की है. ये शिकायत एक हाईकोर्ट जस्टिस के बारे में की गई है. वकीलों ने जस्टिस की कार्यपद्धति को लेकर शिकायत की है. ऐसा छत्तीसगढ़ के हाईकोर्ट के इतिहास में पहला मौका है जब वकीलों ने किसी जज का बहिष्कार किया है.
वकीलों ने फैसला किया है कि वे अब उक्त जज की कोर्ट में उपस्थित नहीं होंगे. वकीलों का आरोप है कि जज उनकी बातों और मांगों को नहीं सुनते हैं. कई दूसरे आरोप भी वकीलों ने जज पर लगाए हैं.