रायपुर। वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से सूबे में ऐहतियातन कई कदम उठाए गए थे. जिसमें स्कूल-कॉलेज की परिक्षाओं को स्थगित करना भी शामिल था. राज्य सरकार अब कॉलेजों की परीक्षाएं आयोजित करने पर विचार कर रही हैं. आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय शारदा वर्मा ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को ऑन लाइन परीक्षाएं आयोजित करने की संभावनाओं को लेकर पत्र लिखा है.

पत्र में उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम हेतु राज्य में लागू लॉक डाउन के कारण प्रदश में स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षाएँ विलंबित हो चुकी है. इसे देखते हुए उक्त परीक्षाएं ऑन लाईन पद्धति से कराये जाने की संभावना का आंकलन किया जाना है. ऑन लाइन परिक्षाएं आयोजित किये जाने को लेकर उन्होंने कुलपतियों ेसे निम्न बिंदुओं पर जानकारी मांगी है

  1. जिलेवार परीक्षार्थियों की संख्या.
  2. ऑन लाईन परीक्षाएँ कराये जाने की स्थिति में जिलेवार उपलब्ध संसाधनों की व्यवस्था, जिसमें कम्प्यूटर लैब की संख्या एवं क्षमता, इंटरनेट कनेक्टिविटी तथा अन्य आवश्यक सामग्री शामिल है.
  3. क्या ऑन लाईन परीक्षाओं के आयोजन के लिए पृथक साफ्टवेयर की आवश्यकता होगी यदि हॉ तो आउटसोर्सिग एंजेसी के चयन एवं साफ्टवेयर बनाने के लिए कम से कम कितने समय की आवश्यकता होगी. 
  4. अन्य बिन्दु इस संबंध में आवश्यक हो उनका भी उल्लेख करते हुए सुझाव दिनांक 17.04.2020 को 11.00 बजे तक ई-मेल एवं व्हाटसअप के माध्यम से उपलब्ध करावें.