भुवनेश्वर। उच्च शिक्षा मंत्री को खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उच्च शिक्षा मंत्री रोहित पुजारी को अपने मंत्रिपरिषद से हटा दिया है. इसके साथ खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण मंत्री अतनु सब्यसाची नायक को उच्च शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

एक तरफ मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उच्च शिक्षा मंत्री को पद से हटाया है, वहीं दूसरी ओर उच्च शिक्षा विभाग के सचिव विष्णुपदा सेठी का तबादला करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग में ओएसडी नियुक्त किया गया है.

बता दें कि मुख्यमंत्री पटनायक ने हाल ही में सभी विभागों की वार्षिक समीक्षा की थी, जिसमें उच्च शिक्षा विभाग सबसे निचले क्रम में पाया गया था. इसके बाद मुख्यमंत्री ने राज्यपाल प्रो गणेशी लाल से मंत्री रोहित पुजारी को पद से हटाने की सिफारिश की थी.

पुजारी दूसरी बार ओडिशा के रायराखोल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. उन्हें पहली बार नवीन पटनायक के मंत्रिपरिषद में पिछले साल जून में शामिल किया गया था.