जनवरी 2023 की सेल्स के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. इसमें भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री में तेजी देखने को मिल रही है. बात इलेक्ट्रिक स्कूटर की करें तो ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने बाकी सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. जनवरी 2023 में कुल 18,212 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है. इसके बाद TVS, एथर और हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) के साथ ही ओकिनावा जैसी कंपनियां टॉप 5 में रहीं.

हालांकि OLA ने ऑफिशियल सेल्स रिपोर्ट नहीं पेश की है. लेकिन वाहन पोर्टल डाटा के अनुसार बीते जनवरी महीने में कंपनी ने कुल 18,212 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है. इसी के साथ ये देश की सबसे ज्यादा दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बेचने वाली ब्रांड बन चुकी है. पिछले साल के जनवरी महीने में कंपनी ने कुल 1,106 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की थी, इस लिहाज से कंपनी की बिक्री में 1,646% की बढ़ोतरी देखने को मिली है. ओला ने बीते दिसंबर महीने में रिकॉर्ड 25,000 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की थी.

अन्य कंपनियों की बात करें तो, टीवीएस ने आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटरों की 10,378 यूनिट्स की बिक्री दर्ज करायी है. वहीं हीरो मोटोकॉर्प द्वारा समर्थित इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता एथर एनर्जी ने कुल 9,187 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बेचा है. इसी दौरान हीरो इलेक्ट्रिक की इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री 6,457 यूनिट्स की रही. ओकिनावा की बात करें तो कंपनी ने 6,457 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बेचा. वहीं एम्पीयर ने 4,424 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की. बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की 2,606 यूनिट्स को बेचने में कामयाब रही. जबकि काइनेटिक की बात करें तो कंपनी ने 1,336 ई-स्कूटरों की सेल दर्ज कराई.

OLA इलेक्ट्रिक के पास इस समय S1 Air, S1 और S1 Pro मौजूद हैं. कीमत की बात करें तो Ola S1 Air की कीमत 84,999 रुपये, S1 मॉडल की कीमत 99,999 रुपये और S1 Pro की कीमत 1,39,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है. खास बात यह है कि ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आये दिन कोई न कोई खराबी आ रही है लेकिन फिर से ग्राहको को यह स्कूटर पसंद आ रहा है.