स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है जहां पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के खेल में 5 विकेट खोकर 274 रन बना लिए हैं।
पहले दिन के खेल की शुरूआत जैसे ही हुई ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले दिन पांच विकेट खोकर 274 रन बना लिए हैं ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर तो कुछ कमाल नहीं कर सके और ना ही मार्कस हैरिस कुछ खास कर सके, लेकिन मार्नस लबूशेन ने जरूर 108 रन की पारी खेली थी पारी में 9 चौके लगाए स्टीवन स्मिथ ने 36 रन जरूर बनाए लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने उन्हें अपना शिकार बना लिया इसके अलावा मैथ्यू वेड ने 45 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक कैमरून ग्रीन 28 और टिम पेन 38 रन बनाकर नाबाद हैं।
टीम इंडिया के गेंदबाजों की बात करें तो टीम इंडिया के गेंदबाजों में टी नटराजन जो अपना डेब्यू टेस्ट मैच टीम इंडिया से खेल रहे हैं उन्होंने 2 विकेट निकाले, 2 विकेट मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और शर्दुल ठाकुर तीनों ही गेंदबाजों ने 1-1 विकेट हासिल किया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मयंक अग्रवाल भी शामिल किए गए हैं और मयंक अग्रवाल मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे मयंक अग्रवाल को हनुमा विहारी की जगह पर टीम में शामिल किया गया है, और वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन ने टेस्ट डेब्यू किया है, शार्दुल ठाकुर को भी मौका मिला है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज अभी एक-एक से बराबरी पर है सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बाजी मारी थी और फिर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था अब सीरीज का चौथा टेस्ट मैच निर्णायक टेस्ट मैच है और देखना दिलचस्प होगा कि इसमें जीत किसे मिलती है।
टीम इंडिया के सामने चुनौती
दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने चुनौती होगी कि कंगारुओं की पहली पारी जल्द से जल्द समेट दें और फिर इंडियन बल्लेबाज एक अच्छा स्कोर पहली पारी में बना दें, जिससे दूसरी पारी में इंडियन गेंदबाजों पर दबाव कम रहे। अब देखना ये है कि दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन कैसा रहता है।