Iltija Mufti Files FIR Against CM Nitish Kumar: बिहार सीएम नीतीश कुमार हिजाब विवाद (Nitish Kumar Hijab Controversy) में महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती भत्री कूद गई है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) नेता इल्तिजा मुफ्ती ने शुक्रवार को बिहार CM के खिलाफ श्रीनगर में FIR दर्ज कराई। इल्तिजा मुफ्ती ने बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ कोठी बाग पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने इस घटना को मुस्लिम महिलाओं और भारतीय महिलाओं की गरिमा पर हमला करार दिया है।
शिकायत में बताया गया कि कुछ दिन पहले बिहार के एक सरकारी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक युवा मुस्लिम डॉक्टर नुसरत परवीन का नकाब सार्वजनिक रूप से हटाया था। इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री और अन्य लोगों की हंसी और बेरूखी ने स्थिति को और बढ़ा दिया। इल्तिजा ने कहा कि यह कार्रवाई सिर्फ एक मुस्लिम महिला पर हमला नहीं बल्कि हर भारतीय महिला की स्वायत्तता, पहचान और गरिमा पर हमला है।
वहीं इल्तिजा मुफ्ती ने मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार को चेतावनी दी और कहा- आपको (नीतीश) कोई हक नहीं बनता कि आप हमारे नकाब या हिजाब को हाथ लगाए। अगली बार आपने हमारे हिजाब को हाथ लगाया तो हम मुसलमान औरतें आपको ऐसा सबक सिखाएंगी कि जिंदगी भर भूलेंगे नहीं। इल्तिजा ने कहा- नीतीश कुमार ने जो हरकत की, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। लेकिन माफी की बजाय भाजपा के नेता अश्लील बयानबाजी कर रहे हैं। गिरिराज सिंह कहते हैं कि मुसलमान भाड़ में जाए। हम भाड़ में क्यों जाए। अगर आपने मुसलमान महिला का हिजाब छुआ है तो अंजाम भुगतने को तैयार रहिए।
जम्मू-कश्मीर CM बोले- नीतीश को डॉक्टर से माफी मांगनी चाहिए
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को हिजाब वाली घटना पर कहा- एक पल के लिए भूल जाइए कि वह एक मुस्लिम महिला थीं और हिजाब पहने हुए थीं। वैसे भी, किसी महिला के साथ इस तरह का व्यवहार करना या उसके कपड़ों को इस तरह छूना कैसे सही है? नीतीश कुमार को एक महिला के कपड़ों को उतारने की क्या जरूरत महसूस हुई? अब्दुल्ला ने कहा- मुख्यमंत्री नीतीश को अपनी गलती माननी चाहिए। उस डॉक्टर को बुलाकर माफी मांगनी चाहिए।
पाकिस्तानी डॉन ने सीएम नीतीश को दी थी धमकी दी
बिहार सीएम नीतीश कुमार द्वारा मुस्लिम महिला के चेहरे से हिजाब हटाने का मामला पाकिस्तान पहुंच गया है। मुस्लिम महिला का हिजाब उतारने पर पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी भड़क गया है। पाकिस्तानी डॉन ने सीएम नीतीश कुमार को धमकी दी है। पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने वीडियो जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें। बाद में ये मत कहना की चेतावनी नहीं दी थी।
जानिए पूरा मामला क्या है
दरअसल विगत सोमवार को CM नीतीश कुमार आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र बांट रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक महिला डॉक्टर नुसरत को पहले तो नियुक्ति पत्र दे दिया। इसके बाद उसे देखने लगे। महिला भी मुख्यमंत्री को देखकर मुस्कुराई। CM ने हिजाब की ओर इशारा करते हुए पूछा कि ये क्या है जी। महिला ने जवाब दिया, हिजाब है सर। CM ने कहा कि हटाइए इसे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद अपने हाथ से महिला का हिजाब हटा दिया। इस दौरान डिप्टी CM सम्राट चौधरी नीतीश कुमार को रोकने के प्रयास में उनकी आस्तीन खींचते हुए नजर आए। हिजाब हटाने से महिला थोड़ी देर के लिए असहज हो गई। आसपास मौजूद लोग हंसने लगे।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



