Hijab Controversy In Bihar Election: बिहार विधानसभा के दूसरे और आखिरी फेज के लिए 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग जारी है। इसी बीच पहले चरण की तरह बिहार चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग में भी हिजाब पर बवाल देखने को मिला है। बिहार चुनाव के दूसरे चरण में जहानाबाद में मुस्लिम महिला ने चेकिंग के दौरान सार्वजनिक रूप से हिजाब हटाने से इनकार कर दिया।
बता दें कि दूसरे फेज में 12 मंत्रियों समेत 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनकी किस्मत का फैसला 3.70 करोड़ मतदाता करेंगे। 20 जिलों की 45,399 बूथ पर वोटिंग हो रही है। इनमें 4,109 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है। संवेदनशील बूथों पर शाम 4 से 5 बजे तक वोटिंग होगी। जबकि अन्य बूथों पर शाम 6 बजे तक मतदान होंगे।
इधर जहानाबाद में एक महिला ने जानकारी दी कि चेकिंग के दौरान गेट पर ही उसे आग्रह किया गया कि हिजाब उठाएं लेकिन उन्होंने मना कर दिया। महिला का कहना था कि बाहर इतने सारे लोग खड़े हैं, यहां तो नहीं उठा सकती। अंदर वोटिंग करने जाऊंगी तो हिजाब उठा सकती हूं। सबके सामने हिजाब उठाना सही नहीं है न। हम घर से ही हिजाब डालकर क्यों निकलते हैं? थोड़ी परेशानी तो होती है। यह वजह बताते हुए महिला ने बाहर हिजाब उठाने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने अंदर जाकर वोट किया और नियमों के अनुसार, पहचान पत्र पेश करते हुए अपना चेहरा दिखाया।
5 जिलों में 6 बूथों पर EVM खराब
वहीं किशनगंज समेत 5 जिलों में 6 बूथों पर EVM खराब होने की वजह से वोटिंग देर से शुरू हुई। बांका के कटोरिया में बूथ 76 में EVM खराब होने से अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हुई है। किशनगंज के बूछ 299 में EVM खराब होने से 45 मिनट देर से शुरू हुआ मतदान। वही औरंगाबाद के ओबरा में दाउदनगर के बूथ में EVM में खराबी के कारण 40 मिनट बाद वोटिंग शुरू हुई। जबकि जुमई के चकाई विधान सभा के बूथ 301 पर VVPAT मशीन में गड़बड़ी के कारण 40 मिनट देर से मतदान शुरू हुआ। रक्सौल में नेपाल बॉर्डर पर सख्त चेकिंग हो रही है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

