बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) हाल ही में एक सरकारी कार्यक्रम में महिला डॉक्टर के चेहरे से हिजाब हटाने के बाद से फिर से विवादों में आ गए हैं. इस कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद देशभर से उनके लिए तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. वहीं, अब फिल्म ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ फेम पूर्व एक्ट्रेस जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने एक पोस्ट शेयर कर उनसे माफी की मांग की है. उनका कहना है कि वो इस घटना से काफी गुस्से में हैं.

नीतीश कुमार ने हटाया महिला का हिजाब

बता दें कि पटना में आयोजित एक प्रमाणपत्र वितरण समारोह में जब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आयुष डॉक्टर को प्रमाणपत्र सौंप रहे थे, उसी समय उन्होंने इशारों में महिला से हिजाब हटाने को कहा. महिला के तुरंत प्रतिक्रिया न देने पर मुख्यमंत्री ने खुद आगे बढ़कर उनका हिजाब नीचे कर दिया, जिससे उनका चेहरा सार्वजनिक रूप से दिख गया. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया है.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

जायरा वसीम ने की माफी की मांग

इस मामले पर जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- “महिलाओं की गरिमा और मर्यादा कोई खिलौना नहीं है, जिससे खिलवाड़ किया जा सके. खासकर सार्वजनिक मंच पर तो बिल्कुल नहीं. एक मुस्लिम महिला होने के नाते, दूसरी महिला का नकाब इतनी लापरवाही से खींचा जाना और साथ ही वो बेपरवाह मुस्कान देखना बेहद गुस्सा दिलाने वाला था. सत्ता सीमाओं का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं देती. उन्हें उस महिला से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए.”

Read More – ‘जहां से घुसने की कोशिश करोगे, वहां एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे’ Sunny Deol ने दुश्मनों को दी धमकी, Border 2 का टीजर रिलीज …

फिल्मी दुनिया से दूर हैं जायरा वसीम

बता दें कि साल 2019 में जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना लिया था. उनका कहना था कि अभिनय उनके धार्मिक विश्वासों से टकराता है. वो अक्सर सामाजिक मुद्दों पर उनकी राय शेयर करते रहती हैं. भले को फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन वो ऐसे मुद्दो के लिए चर्चा में आ जाती हैं.