राजीव मिश्रा,भिलाई. टाउनशिप के उद्यानिकी विभाग के एक अधिकारी को तीन घण्टे तक बंधक बनाकर लूट पाट किये जाने का मामला सामने आया है. अज्ञात व्यक्तियों द्वारा इस अधिकारी का सिविक सेंटर से अपहरण कर लिया गया था. उसके बाद अपरहणकर्ताओं ने अधिकारी के घर फोन किया और उन्हें 15 हजार रूपये लाने को कहा.

जिसके बाद परिजनों ने अपहरणकर्ताओं को 15 हजार रूपये दे दिये. इसके बाद भी अपहरणकर्ताओं ने अधिकारी को नहीं छोड़ा ओर उन्होंने अधिकारी से एटीएम का पासवर्ड पूछकर 80 हजार रूपये निकाल लिये. इन अपहरणकर्ताओं के हौसले इतने बुलंद थे कि वे अधिकारी को गाड़ी की पिछली सीट पर लिटाकर पूरे शहर में घुमाते रहे ओर देर रात सेक्टर 1 में अधिकारी को छोड़कर फरार हो गये.

अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटने के बाद इस अधिकारी ने अपने साथ घटी घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिस पर भट्टी नेवई थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी है. इन अपहरणकर्ताओं की तलाश के लिए क्राईम ब्रांच की टीम को भी लगा दिया है साथ ही शहर में चारों ओर नाकेबंदी की गई है.