दिल्ली. सरकार ने महंगाई से परेशान लोगों को एक औऱ महंगाई गिफ्ट दिया है. अब सरकार ने 19 लग्जरी चीजों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है. जिससे इन वस्तुओं की कीमत बढ़ जाएगी औऱ आपकी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी.

जिन वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है. उनमें फ्रिज, एसी, वाशिंग मशीन, स्पीकर, रेडियल टायर, आभूषण, किचन औऱ टेबल वेयर, सूटकेस औऱ अन्य सामान शामिल हैं. एसी औऱ वाशिंग मशीन पर कस्टम ड्यूटी 20 फीसद कर दी गई है. कंप्रेशर, स्पीकर, फुटवेयर पर कस्टम ड्यूटी 10, 15 और 25 फीसदी की दर से बढ़ाई गई है.

सरकार का तर्क है कि गिरते हुए रुपये को रोकने औऱ चालू खाते के घाटे को रोकने के लिए ये कदम उठाया गया है. खास बात ये है कि प्लेन में इस्तेमाल होने वाले फ्यूल पर अभी तक कस्टम ड्यूटी नहीं पड़ती थी जो अब 5 फीसदी पड़ेगी. जिससे जाहिर है कि आपका हवाई सफर भी महंगा हो जाएगा.

बढ़ते हए चालू घाटे को रोकने के लिए सरकार गैर जरूरी वस्तुओं का आयात घटाएगी औऱ निर्यात बढ़ाएगी. सरकार का कहना है कि इस कदम से निश्चित ही चालू घाटे को रोकने में मदद मिलेगी. सरकार कुछ भी दावे करे लेकिन आम आदमी की जेब पर महंगाई का बोझ दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. इसकी कीमत सरकार को चुनावों में चुकानी न पड़ जाए, ये देखना अभी बाकी है.

नीचे देखिए लिस्ट, किन आइटम में कितने प्रतिशत कस्टम ड्यूटी सरकार ने बढ़ाई है.            (साभार-वित्त मंत्रालय)