Himachal Cloud burst: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक आसमान से आफत की बारिश (Rain) हो रही है। वहीं वायनाड के बाद हिमाचल प्रदेश में बादल फटा है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला और मंडी में बादल फटने (Shimla-Mandi Cloud burst) से भारी तबाही हुई है। हादसे में दो की मौत हो गई है। वहीं 50 लोग लापता है। कुल्लू के रामपुर क्षेत्र के समेज स्थित एक पॉवर प्लांट प्रोजेक्ट के 19 लोग बादल फटने के बाद से लापता हैं। वहीं मंडी जिले में बादल फटने के बाद एक शव बरामद हो चुका है जबकि नौ लोग लापता हैं। बादल फटने के बाद आए सैलाब का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
बादल फटने की वजह से मंडी के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थान को आज बंद कर दिया गया है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात कर वहां के हालात की जानकारी ली और केंद्र सरकार से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
कुल्लू के रामपुर क्षेत्र के समेज स्थित एक पॉवर प्लांट प्रोजेक्ट के 19 लोग बादल फटने के बाद से लापता हैं। 20 से ज्यादा मकान जमींदोज हो गए हैं और कई गाड़ियां बह गईं हैं। इलाके का स्कूल भी बाढ़ में बह गया। वहीं मंडी जिले में बादल फटने के बाद एक शव बरामद हो चुका है जबकि नौ लोग लापता है। मंडी जिला प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए एयरफोर्स को अलर्ट किया है। मौके पर मौजूद स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटे हैं।
CTET Result-2024: CBSE सीटीईटी परीक्षा के नतीजे जारी, यहां से चेक कर सकते हैं स्कोरकार्ड
कई लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन मुश्किल
एयरफोर्स के साथ एनडीआरएफ से भी मदद की मांग की गई है। थलटूखोड में फंसे हुए लोगों तक पहुंच पाना संभव नहीं हो पा रहा है इसलिए अब एयरफोर्स और एनडीआरएफ की मदद से लोगों को निकाला जाएगा। हिमाचल प्रदेश के शिमला और कुल्लू जिला के रामपुर से सटे पंद्रह बीस इलाकों में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। जानकारी के मुताबिक श्रीखंड की पहाड़ियों पर नैन सरोवर के आसपास बादल फटने से कुर्पण, समेज़ और गानवी खड्ड में भयंकर बाढ़ आई है। शिमला जिले के गानवी और कुल्लू जिले के बागीपुल बाज़ार में नाले में उफान से तबाही हुई है।
7 सेकंड में पार्वती नदी में जलमग्न हो गई चार मंजिला इमारत
देर रात भारी बारिश से पार्वती नदी इतने ऊफान पर आ गई कि न जाने कितने ही घर और गाड़ियां इसमें समा गईं। ताजा वीडियो जो सामने आया है उसमें दिखा कैसे एक चार मंजिला इमारत महज 7 सेकंड के अंदर पार्वती नदी में समा गई। बिल्डिंग कहां गई पता ही नहीं चला। इसी तरह न जाने कितने ही वीडियो रोजाना सामने आ रहे हैं। अकेले कुल्लू जिले की बात करें तो यहां ब्यास और पार्वती नदियां डेंजर मार्क से भी ऊपर हैं। मलाणा गांव में बना पॉवर प्रोजेक्ट का डैम भी ओवर फ्लो हुआ है।
राज्य गुप्तचर विभाग झाकरी रामपुर के की सूचना के मुताबिक लापता लोगों सूची
1. शिक्षा पत्नी गोपाल, उम्र 37, वीपीओ सुगा तेह रामपुर
2. जिया बेटी गोपाल, उम्र 15, वीपीओ सुगा तेह रामपुर
3. कल्पना पत्नी जय सिंह सनैल,उम्र 34, गांव कांदरी, फांचा तेह रामपुर
4. अक्षिता बेटी जय सिंह सनैल, उम्र सात, गांव कांदरी, फांचा तेह रामपुर
5. अदविक पुत्र जय सिंह सनैल, उम्र चार, कांदरी, फांचा तेह रामपुर
6. कृष्णा देवी पत्नी लेफ्टिनेंट पुरूषोत्तम, गांव सरपारा, उम्र 70, रामपुर
7. श्याम सिंह पुत्र चंदर सिंह, उम्र 39, गांव समेज
8. आरुषि पुत्री श्याम सिंह, उम्र 13, गांव समेज
9. अभि पुत्र श्याम सिंह, उम्र 15, गांव समेज
10. सरस्वस्ती पत्नी श्याम सिंह, उम्र 33, गांव समेज,
11. तनु केदारनाथ पुत्री रविंदर केदार्ता, उम्र 15, गांव समेज
12. रानू केदार्ता पुत्री रविंदर केदार्ता, उम्र 16, गांव समेज
13. आरुषि पुत्री श्याम सिंह, गांव समेज
14. मंगला देवी पत्नी सुना राम, उम्र 70, गांव समेज
15. ममता पत्नी पांडे, निवासी झारखंड
16. मुस्कान पुत्री पांडे, निवासी झारखंड
17. सरिता पत्नी भोला, झारखंड
18. अंजली पत्नी भोला झारखंड
19. पांडेय निवासी झारखंड
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें