Himachal Election Result 2022: 6वीं बार चुनाव जीते मुख्यमंत्री जयराम सिंह ठाकुर ने चुनाव जीत लिया है. हिमाचल प्रदेश की सेराज सीट पर से सीएम जयराम ठाकुर ने चुनाव लड़ा था. वे यहां 20 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत गए हैं.
बता दें कि, हिमाचल में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. कांग्रेस 35 और बीजेपी 30 और 3 निर्दलीय उम्मीदवार बढ़त बनाकर चल रहे हैं. ऐसे में शुरुआती रुझान अगर नतीजों में बदलते हैं तो कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश में हर 5 साल में सरकार बदलने का रिवाज चला आ रहा है. लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने ‘राज नहीं, रिवाज बदलेंगे’, जैसे नारे लगाए. वहीं एग्जिट पोल की बात की जाए तो लगभग सर्वे बीजेपी के पक्ष में नजर आ रहे हैं. हालांकि कांग्रेस ने सर्वे को नकारते हुए बहुमत मिलने का दावा किया है. कांग्रेस का मानना है कि उनकी पार्टी को 40 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. वहीं आम आदमी पार्टी को भी हिमाचल प्रदेश में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
2017 में विधानसभा के नतीजों पर एक नजर
2017 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में आया था. यहां BJP को 44 सीटों पर और कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. जबकि एक सीट पर माकपा को जीत मिली थी. गौरतलब है कि 68 सीटों वाली हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सरकार गठित करने के लिए 35 सीटों की जरूरत थी और बीजेपी बहुमत के आंकड़े से काफी आगे निकल गई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक