चंडीगढ़. पीजीआई में हिमाचल प्रदेश से अपने गंभीर रोगों के उपचार के लिए आने वाले मरीजों के पास आयुषमान कार्ड न होने पर परेशानी का सामना करना पड़ता था. हिमाचल प्रदेश में मरीजों को गंभीर रोगों के उपचार के लिए सरकार ने हिमकेयर कार्ड को जारी होने पर पीजीआई में इसे दिखाने पर मरीजों को फ्री उपचार नहीं मिल पाता था.
ऐसे में मरीजों को पहले जेब से पैसे खर्च कर बाद में हिमाचल सरकार की ओर से बिलों के पास करने पर पैसे मिलते थे. लेकिन पीजीआई के उप निदेशक प्रशासन पंकज राय के प्रयासों से पीजीआई प्रशासन ने हिमाचल प्रदेश सरकार के स्वास्थ बीमा योजना सोसायटी के सीईओ डा. अश्वनी शर्मा ने हिमकेयर के आधार पर सोमवार को पीजीआई प्रबंधन से एमओयू साइन किए.
इसमें पीजीआई और हिमकेयर मिलकर पीजीआई में आने वाले मरीजों का कैशलैस उपचार की सुविधा प्रदान करेंगे. पीजीआई ने मुफ्त उपचार प्रदान करने के लिए हिमाचल प्रदेश की एक सराहनीय योजना, हिमकेयर के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करके स्वास्थ्य देखभाल पहुंच और रोगी कल्याण में क्रांतिकारी बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है.