Himachal Pradesh Earthquake: एक बार फिर भारत की धरती डोली है। हिमाचल प्रदेश में भूकंप आया है। रविवार (23 फरवरी) सुबह-सुबह मंडी शहर भूकंप के झटकों से थर्रा गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 3.7 थी। सुबह 8.42 मिनट पर लोगों ने यह झटके महसूस किए। इसके बाद लोग डरकर घरों से बाहर भागे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 7 किलोमीटर गहराई में था। हालांकि अभी तक जान-माल की कोई हानि की खबर सामने नहीं आई है।

पैसा फ्री का था जो खा के बैठ गया… SBI क्रेडिट कार्ड एग्जीक्यूटिव ने कस्टमर को भेजा ऐसा मैसेज, फिर कटा भयंकर बवाल, स्क्रीन शॉट वायरल, मामले में बैंक ने ली एंट्री

बता दें कि पहाड़ी इलाकों में भूकंप आने की संभावना ज्यादा बनी रहती है। लाहौल स्पीति, कांगड़ा, चंबा, शिमला, कुल्लू, किन्नौर व मंडी के कई क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन में आते है।

‘अल्लाहु अकबर’ चिल्लाते हुए शख्स ने चाकू से बोला हमला, इतने लोगों की गई जान, जानिए कहां का है ये मामला, Watch Video

इससे पहले शनिवार-रविवार दरमियानी रात 2 बजे बंगाल की खाड़ी में भी भूकंप आया। रिएक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 4.0 मांपी गई। पिछले कुछ दिनों में भारत के अलग-अलग हिस्सों में लगातार भूकंप आ रहे हैं। शुक्रवार (21 फरवरी) की शाम को उत्तराखंड भी इसी तरह थर्राया था। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 3.5 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया था।

मौलाना ने दो बच्चियों से 500 बार रेप किया, 10 साल तक बच्चियों से करता रहा दुष्कर्म, पढ़े दरिंदे की खौफनाक कहानी

उत्तर भारत में 6 दिन के अंदर दूसरा भूकंप

बता दें कि उत्तर-पूर्वी भारत में 6 दिन के अंदर दूसरी बार भूकंप आया है, जिसे लोगों ने महसूस किया है। इससे पहले 17 फरवरी को देश की राजधानी दिल्ली समेत 7 राज्यों में एक साथ भूकंप आए थे। हालांकि इनकी तीव्रता अलग-अलग थी। दिल्ली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसमें रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0 मापी गई थी। इसका केंद्र दिल्ली के धौलाकुंआ क्षेत्र में था और इसकी गहराई 5 किलोमीटर नीचे थी।

‘हमारा फायदा उठाता है भारत…’, USAID Funding पर फिर बोले डोनाल्ड ट्रंप, कहा- बैलेट सिस्टम पर क्यों नहीं लौटते- Donald Trump on USAID

बिहार में 4.0 तीव्रता का भूकंप

दिल्ली-NCR के बाद बिहार में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली में भूंकप आने के लगभग ढाई घंटे बाद बिहार में भूंकप ने सभी को हिलाकर रख दिया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 रही। सिवान इसका केंद्र था। बिहार में आए भूंकप के झटके ने बंगाल से लेकर सिक्किम तक की धरती को हिलाकर रख दिया। सुबह लगभग 8.02 बजे भूकंप के कंपन महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। हालांकि कहीं से किसी तरह की नुकसान की खबर नहीं है। हालात सामान्य है।

… तो मेरा नाम शहबाज शरीफ नहींः भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए ये क्या बोल गए पाकिस्तान के पीएम, पूरा मामला जानकर घूम जाएगा आपक दिमाग

ओडिशा, हरियाणा और सिक्किम में भूकंप

दिल्ली-एनसीआर और बिहार समेत ओडिशा के पुरी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पुरी में आए भूकंप ने भी लोगों को डरा दिया। दिल्ली से भी ज्यादा जोरदार पुरी का भूकंप रहा। पुरी में आए भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई। दिल्ली-एनसीआर में तो लोगों ने भूकंप की आवाज भी सुनी। दिल्ली, बिहार और ओडिशा की तरह सुबह-सुबह हरियाणा और सिक्किम की धरती भी कांप उठी। हरियाणा में रिएक्टर स्केल पर 4.0 की तीव्रता वाले आए भूकंप ने पूरे हरियाणा को हिला दिया। साथ ही पूर्वोत्तर राज्य सिक्किम में भी 2.3 की तीव्रता वाले भूकंप ने सभी को डरा दिया था।

Earthquake: दिल्ली-NCR, यूपी, बिहार, ओडिशा और…, नार्थ से लेकर ईस्ट तक भूकंप के तेज झटके से कांपी धरती, कहीं ये ‘प्रलय’ का रेड अलार्म तो नहीं?

क्यों आता है भूकंप?
धरती की सतह सात बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी हुई है। ये प्लेट्स आपस में टकराती रहती हैं, जिससे इनके कोने मुड़ जाते हैं। ज्यादा दबाव पड़ने पर ये प्लेट्स टूटने भी लगती हैं। जमीन के नीचे हुई इस घटना के कारण जो ऊर्जा निकलती है, वह बाहर जाने का का रास्ता खोजती है और इसी कारण डिस्टर्बेंस पैदा होता है और फिर यह भूकंप का रूप ले लेता है।

पाकिस्तान का होगा बंटवाराः दो नये मुल्क बनाने की तैयारी शुरू, भारत को तोड़ने का सपना देखने वाले पीएम शहबाज के सामने अब अपने मुल्क को बचाने की चुनौती

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m