Himachal Pradesh Election 2022 : हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की तरफ से अपनी पहली लिस्ट में 62 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है. सीएम जयराम ठाकुर सिराज से चुनाव लड़ेंगे.

सिराज सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस यहां से पहले ही चेतराम ठाकुर को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. जिसके बाद अब बीजेपी ने भी सीएम जयराम ठाकुर के नाम का औपचारिक एलान किया. बीजेपी ने 62 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट में पांच महिलाओं को उम्मीदवार बनाया है.

सीएम जयराम ठाकुर के अलावा बीजेपी ने अनिल शर्मा को मंडी से टिकट दिया है, वहीं कांगड़ा से पवन काजल को उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि कुछ ही दिन पहले हिमाचल प्रदेश चुनावों की तारीखों का एलान हुआ था. हिमाचल में 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जिसके बाद 8 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे.

इसे भी पढ़ें –

भेंट-मुलाकात : CM बघेल आज पामगढ़ विधानसभा के ग्रामीणों की सुनेंगे समस्याएं, शिवरीनारायण में भगवान श्रीराम की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

BREAKING NEWS : NHM के अधिकारियों, कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिलेगा वेतन, आदेश जारी

CG NEWS : तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से जीजा-साले की मौत, महिला गंभीर

IND vs NZ Warm-Up : भारत का दूसरा प्रैक्टिस मैच आज, न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया