Himachal Pradesh Election Result: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की मतगणना के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला दिख रहा है. खबर लिखे जाने तक आए रुझानों में कांग्रेस 34 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि बीजेपी 30 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि 4 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को बढ़त हासिल है. यही कारण है कि ये निर्दलीय यदि जीत हासिल करते है तो वे किंगमेकर की भूमिका में नजर आएंगे.
हिमाचल प्रदेश में मतगणना के बाद 3 घंटे से ज्यादा गुजर चुके हैं. अबतक के रुझानों अनुसार किसी भी पार्टी को स्पष्ट जनादेश मिलता नहीं दिख रहा है. यहां कभी कांग्रेस आगे हो रही है तो कभी बीजेपी. लेकिन एक बात तय है कि इस राज्य की राजनीति में आगे निर्दलीयों का बड़ा रोल रहने वाला है. ये निर्दलीय सरकार बनाने में भी बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं और आगे राज्य की राजनीति में भी काफी कुछ तय करने वाले हैं.
अबतक के रुझानों के अनुसार 3 निर्दलीय हिमाचल प्रदेश में ऐसे है जो करीब 6000 वोटों से आगे चल रहे है.
सीट : नाम
- देहरा- होशियार सिंह
- हमीरपुर- आशीष शर्मा
- नालागढ़ – के एल ठाकुर
अब तक हुई वोटों की गिनती के मुताबिक देहरा सीट पर निर्दलीय होशियार सिंह कांग्रेस के डॉ राजेश शर्मा से 6000 वोटों से आगे चल रहे हैं. होशियार सिंह बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं हमीरपुर से आशीष शर्मा कांग्रेस के पुष्पिंदर सिंह से 9600 वोटों से आगे चल रहे हैं. आशीष शर्मा कांग्रेस के बागी हैं. इसके अलावा नालागढ़ में निर्दलीय के एल ठाकुर 8400 वोटों से बीजेपी के लखविंदर सिंह राणा से आगे चल रहे हैं.
बता दें कि नालागढ़ सीट पर के एल ठाकुर बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. यहां पर हाल ही में कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए लखविंदर सिंह राणा पर दांव खेलना भाजपा के लिए गलत निर्णय साबित होता दिख रहा है.