हिमाचल प्रदेश का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में शिमला और कुल्लू-मनाली का नाम आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिमाचल प्रदेश में शिमला और कुल्लू मनाली के अलावा भी बहुत सी ऐसी जगह मौजूद है, जहां आपको कुल्लू मनाली जैसे बर्फीले पहाड़ भी मिलेंगे और ढेर सारा एडवेंचर भी. उन्हीं में से एक खूबसूरती को अपने में समेटे हिमाचल का कसोल गांव. यहां के प्रसिद्ध जगहों में से एक है, जिसे देखने की इच्छा हर किसी की होती है.
खासकर यहां आप दोस्तों के ग्रुप को घूमते हुए देख सकते हैं. इसकी खूबसूरती और खासियतों के कारण यहां विदेशी पर्यटक भी सबसे ज्यादा आते हैं. इस छोटे से गांव में देखने के लिए बहुत कुछ है, जरा पहाड़ों से निकलकर इन्हें भी अपनी घूमने की लिस्ट में जरूर शामिल करें.
हिमालय के खूबसूरत नजारे देखने जरुर आएं कसोल
पार्वती नदी के किनारे बसा हुआ गांव कसोल कुल्लू से महज 40 किलो-मीटर की दूरी पर स्थित है. कसोल गांव एडवेंचर प्रेमियों के लिए बेहद खास है, क्योंकि वे यहां आराम से प्रकृति की गोद मे तारो की छांव का आनन्द ले सकते हैं. कसोल गांव भुंतर-मणिकर्ण के रूट का बीच मे आता है. कसोल जाने का उचित समय मार्च से मई तक है. इस दौरान यहां का मौसम बेहद ही सुहावना रहता है. यहां की घाटी टूरिस्ट्स के बीच एडवेंचर के लिए खासा प्रसिद्ध है. इस घाटी के आसपास कई ट्रेकिंग स्थल भी है.
कसोल में घूमने की जगह जैसे-पार्वती नदी, खीर गंगा चोटी, मलाना, तोष गांव,मणिकर्ण और भुंतर आदि है. यहां ट्रेकिंग के लिए खीर गंगा ट्रेक, मलाना, द ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क ट्रेक आदि है जो कसोल के पास से गुजरते हैं. मनमोहक कसोल पार्वती नदी के किनार खड़े देवदार और चीड़ के पेड़ से कसोल को और भी खूबसूरत बनाते हैं. अगर आप भी हिमालय की तलहटी में बसे कसोल को देखना चाहतें है तो फ़ौरन ट्रिप प्लान कर लीजिए.
इसे भी पढ़ें –
- Padminiba vala: क्षत्रिय करणी सेना नेता पद्ममिनीबा वाला ने लॉरेंस बिश्नोई को दिया ओपन चैलेंज, बोलीं- मुझे चूहे-बिल्ली का खेल पसंद नहीं….’ – Lawrence Bishnoi
- एक मुलाकात के लिए 95 दिनों से Shahrukh Khan के घर के बाहर खड़ा रहा जबरा फैन, वायरल हो रहा वीडियो …
- CG News: पूर्व विधायक के बेटे का गिरा मोबाइल, खाते से 3 लाख पार
- करंट लगने से दो की मौत: मूंगफली की फैक्ट्री के लिए डाल रहे थे विद्युत लाइन, 11 हजार केवी तार टूटकर गिरा
- Ruckus in Gaya: गया में मूर्ति विसर्जन के दौरान भारी बवाल, दो गुटों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक