रायपुर. राजधानी रायपुर में दो जगहों पर 24 से 31 दिसंबर तक हिमालयन ध्यानयोग निशुल्क मेगा वीडियो शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर का समय रोज 3.30 से शाम 6 बजे तक रखा गया है. शिविर में शामिल होने 15 मिनट पहले अपने साथ पानी का बोतल, आसन लेकर आना होगा.

विजेता भावेश पटेल, नीलिमा चौहान ने बताया, एक शिविर मौदहापारा में राजेश इंजीनियरिंग पुलिस थाना के सामने एवं दूसरा शिविर दुर्गा मंदिर खमतराई थाना के सामने में आयोजित किया जाएगा.