प्रयागराज. किन्नर कथा वाचक हिमांगी सखी ने महाकुंभ (maha kumbh 2025) में 15वें अखाड़े वैष्णव किन्नर अखाड़े के गठन क ऐलान कर दिया है. उन्होंने पहले ही किन्नर अर्धनारीश्वर धाम का गठन किया है. किन्नर अर्धनारीश्वर धाम के तहत महाकुंभ में शिविर लगाया जाएगा. शिविर में श्रीमद् भागवत गीता की कथा का आयोजन होगा. साथ ही समाज सेवा के विभिन्न कार्य किए जाएंगे. इसके अलावा वेलनेस सेंटर और अस्पताल भी खोला जाएगा.

बता दें कि हिमांगी सखी वाराणसी लोकसभा से चुनाव लड़ चुकी हैं. वे महामंडलेश्वर हैं. कुंभ मेले के दौरान उन्होंने पांच भाषाओं में श्रीमदभागवत कथा करने की योजना है. जिससे अंतर्राष्ट्रीय किन्नर समुदाय को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : BREAKING: पूर्व गृह राज्य मंत्री की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, गाय को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक कुंभ मेले में अर्धनारीश्वर धाम के बैनर तले होने वाले इस आयोजन में नेपाल, फ्रांस, जर्मनी, अमेरिका, ब्राजिल, रूस, समेत कुल 8 देशों के किन्नर समुदाय के लोग शामिल होंगे.

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m